सम्भालते है काम देते है ढेरों ज्ञान
प्रधानाचार्य रखते है सबका मान
नहीं करते घमण्ड और अभिमान
सादा जीवन है उनके उच्च विचार
मित्र जैसा है सबसे उनका व्यवहार
रहते है हम उनके सदा आज्ञाकारी
करते है हम उनसे चर्चा सारी
सभी बच्चे करते उनसे बेहद प्यार
कभी न करते पढ़ाई से इन्कार
सभी बच्चे है अनुशासन में रहते
सदा गुणगान प्रधानाचार्य का करते
वे करते उन्नति का हमेशा प्रयत्न
प्रधानाचार्य है विद्यालय के रत्न
प्रधानाचार्य है सबसे प्यारे
वे हैं बड़ागांव स्कूल के सितारें
वो दिन दूर नहीं जब खिताब पाऐेंगे
रौशन है गाथा को रौशन कर जाऐंगे
सुनिधी कुमारी
कक्षा आठवीं
Nice Poem
जवाब देंहटाएं